- Advertisement -
कुल्लू/ मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में कुदरत का कहर बरपा है। गड़सा घाटी में निहारगडू तीर्थ स्थान के पास पहाड़ी पर बादल फटा है जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई है। इस स्थान पर देवता पवित्र स्नान करते हैं और साथ में 20 भादो के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी पवित्र स्नान करते हैं। बादल फटने के कारण क्षेत्र में आए भारी मलबे और पानी ने भारी तबाही मचाई है। पवित्र स्थल पूरी तरह से गादए मलबे से भर गया है और लाखों की वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी से नीचे मलबा और पानी आ गया जिससे पवित्र स्थल पूरी तरह से तबाह हो गया है। पहाड़ी की तरफ से आए भारी मात्रा में मलबे की चपेट में कई देवदार और अन्य पेड़ भी आए हैं जिससे वन संपदा को भी लाखों का नुकसान हुआ है और साथ में देव समाज को भी काफी क्षति हुई है।
वहीं,हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते बारिश से कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। भूस्खलन के चलते कई मार्गों पर आवाजाही पर भी असर पड़ा है। इसी के साथ ही औट टनल के पास भी पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी आ गया था। चंडीगढ़. मनाली नेशनल हाइवे पर तीन स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है। औट टनल के पास भी पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी आ गयाए जिसके चलते टनल में पानी भर गया है। पंडोह से औट के बीच हणोगीए दवाड़ा व रैन्सनाला में भूस्खलन होने से भारी मलबा सड़क पर आ गया है। एनएच पर मलबा आने के कारण यातायात भी बाधित हो गया है। हालांकि, इससे अभी तक जान माल का कोई नुकसान नही हुआ हैं। यातायात बाधित होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
- Advertisement -