- Advertisement -
harioli-festival: ऊना। CM वीरभद्र सिंह ने हरोली उत्सव को जिलास्तरीय का दर्जा देने का ऐलान किया वहीं हरोली में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा भी की। इससे पहले उत्सव की पहली शाम का आगाज CM वीरभद्र सिंह ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। पहली सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध सूफी जोड़ी नूरां सिस्टर्स और पंजाबी गायक हार्डी संधू ने अपनी गायकी से उत्सव में उपस्थित हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफियाना शाम का आगाज करने के उपरांत एक से बढ़कर एक सूफी नगमे प्रस्तुत किए गए।
नूरा सिस्टर्स ने अपने गुरु को याद करते हुए हिमाचल की भूमि को नमन किया। इसके उपरांत टुंग-टुंग दा साउंड बजदा, तेरे मरे दिल बिच लाउड बजदा, अल्ला हू दी आवाजां आवे…., चनो कैहंदी जाना मैं तां यार दी गली, मैं यार दा दीवाना आदि कई सूफी नगमे गाए। उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या के प्रथम चरण में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक कुलदीप कुमार, गगरेट के विधायक राकेश कालिया आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें-Virbhadra का Udan योजना के लिए Modi का आभार
- Advertisement -