- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को पहले के 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी । इस फैसले के तहत पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। पेट्रोल की नई दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी। यह फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल की आज सुबह कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता के बाद आया है। फिलहाल पेट्रोल 103.97 रुपये में बिक रहा है।
दिल्ली में आज हमने पेट्रोल काफ़ी सस्ता कर दिया। VAT की दर 30% से घटाकर 19.4% कर दी। NCR के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हो गया।
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 1, 2021
नवंबर की शुरुआत में, केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की दरों में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। इस कदम के बाद, दिल्ली में विपक्षी दल आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से पेट्रोल पर वैट में कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का आग्रह कर रहे थे। भारत में, स्थानीय कराधान (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार ऑटो ईंधन पर उत्पाद शुल्क लेती है। उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद, पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है। जून 2017 से, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को गतिशील ईंधन मूल्य पद्धति के माध्यम से रोजाना सुबह 6 बजे संशोधित किया जा रहा है।
–आईएएनएस
- Advertisement -