-
Advertisement

पंजाब के सीएम मान पहुंचे मां नैना के दरबार, बोले- हिमाचल और पंजाब है भाई- भाई
Punjab CM Bhagwant Mann:चैत्र नवरात्र के अवसर पर आज पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) और उनकी पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर शक्तिपीठ पहुंचे। उन्होंने नैना देवी मंदिर (Naina Devi Temple) में पूजा अर्चना की और मां नैना का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने प्राचीन हवनकुंड में आहुतियां भी डाली। इस दौरान उन्होंने माता नैना से सर्वत्र कल्याण और भलाई की प्रार्थना की।
हिमाचल से विशेष लगाव है
सीएम मान ने कहा है कि हिमाचल और पंजाब (Himachal and Punjab)के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं और आगे भी रहेंगे। कोई भी विवाद हो, दोनों राज्य भाई-भाई की तरह रहेंगे। उनका हिमाचल से विशेष लगाव है और यहां के लोगों से उनका अच्छा संबंध है। कलाकार के रूप में हिमाचल के विभिन्न स्थानों बिलासपुर, कुल्लू, मनाली और शिमला में अपनी प्रस्तुतियां देते रहे हैं। सीएम ने कहा कि श्री नयना देवी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाले रज्जू मार्ग (रोपवे) प्रोजेक्ट (Naina Devi and Anandpur Sahib Ropeway Project)पर तेजी से काम करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों को फिर से बुलाया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
सुभाष