-
Advertisement
कोरोना का कहर – हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू
चंडीगढ़। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हिमाचल (Himachal) के पड़ोसी राज्य पंजाब में भी हालात लगातार खराब बने हुए हैं। इस बीच स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Punjab) लगा दिया गया है। इससे पहले पंजाब के 12 जिलों में ही नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया था, लेकिन अब पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) सरकार ने पूरे पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह नाइट कर्फ्यू (Night curfew) रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लगेगा। इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोडा रिकार्ड, एक दिन में सामने आए डराने वाले आंकडे-630 की मौत
गौरतलब हो कि पंजाब में कोरोना के मामलों और मौतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इसी के चलते सरकार द्वार पूरे पंजाब में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू (Punjab Night curfew) लगाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के सिर्फ 12 जिलों में ही 10 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ाने के साथ ही पूरे पंजाब (Punjab) में लागू किया गया है। सरकारी कार्यालयों में सभी कर्मचारियों के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच Tourists की आवाजाही पर सीएम जयराम ने कही बड़ी बात,जाने
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में कोरोना के कारण नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश निकाला था। चंडीगढ़ में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Punjab) लगाया गया है। इस दौरान अनिवार्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों छूट रहेगी। इसके अलावा चंडीगढ़ में प्रशासन द्वारा वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। पंजाब में मंगलवार को संक्रमण से 62 की मौत (Corona Deaths) हो गई। संक्रमण के 2924 नए मामले सामने आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group