-
Advertisement
हिमाचल के आपदा राहत क्लेम में अड़ंगा न लगाए बीजेपी: सीएम का पलटवार
अशोक राणा/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बीते साल प्रदेश पर बरसी आपदा से हुए नुकसान पर केंद्र सरकार को 9700 करोड़ रुपए का क्लेम (Claim) सौंपा है। उन्होंने बीजेपी को साफ शब्दों में चेताया कि इस दावा राशि को प्राप्त करने में अड़ंगा न डालें और क्लेम दिलवाने में मदद करें। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने मंगलवार को दोहराया कि केंद्र सरकार ने अभी तक राज्य को कोई विशेष पैकेज (Special Package) नहीं दिया है। जो भी सहायता मिली वह रूटीन की मदद है।
लोगों को बताएंगे केंद्र की बेरुखी
CM ने बताया कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम वैसे तो 17 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन विधायकों ने इसे 8 जनवरी से ही शुरू कर दिया है। इसमें सरकार की एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों (Achievement) को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में लोगों को यह भी बताया जाएगा कि केंद्र सरकार ने आपदा के बाद राज्य को कोई मदद नहीं की है।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू 29 और 30 को करेंगे विधायक प्राथमिकता बैठक
जलवायु परिवर्तन का प्रभाव दिखेगा
हिमाचल प्रदेश में सूखे को लेकर CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में क्लाइमेट चेंज (Climate Change) का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते हिमाचल में सुखा पड़ रहा है। यह हिमाचल ही नहीं, बल्कि अन्य स्थानों पर भी इसका प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
हुआ जोरदार स्वागत
इससे पहले हमीरपुर (Hamirpur) पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। पहले दिन वे नादौन (nadaun) के अमतर मैदान पहुंचे। इस मौके पर केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार समेत कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।