-
Advertisement
रविवार देर रात तक सचिवालय में डटे रहे सीएम, ग्राउंड जीरो से लिया फीडबैक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जारी भारी बारिश और लैंडस्लाइड (Rain and Landslide) को देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) रविवार देर रात तक सचिवालय में ही जमे रहे और सभी जिला उपायुक्तों से फोन पर फीडबैक (Feedback) लेते रहे। उन्होंने मीडिया को बताया कि वे हालात के पल-पल का जायजा ले रहे हैं, ताकि प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाती रहे।
यह भी पढ़े:16 अगस्त को कुल्लू-मनाली आएंगे राहुल गांधी, नुकसान का लेंगे जायजा
उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। पूरी सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। खासतौर पर लैंडस्लाइड के कारण सड़कों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन जल्द से जल्द यातायात (Traffic) को खोलने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि किसी को सड़क पर रात बितानी न पड़े।
उन्होंने कहा कि राज्य में कई स्थानों पर बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाएं हुई हैं। सड़कें बंद हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों से बात करने के बाद राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 14 अगस्त को बंद करने का आदेश दिया है।