- Advertisement -
मंडी। CM Jai Ram Thakur ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने जो सुझाव दिया है, उसके अनुरूप वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी और पंचायत समिति सदस्यों को प्रधानों की तर्ज पर चार हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। जिला परिषद सदस्यों के मानदेय की विसंगतियों को भी दूर करने की भी घोषणा की।
यह घोषणा CM Jai Ram Thakur ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर Mandi में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए की। CM Jai Ram Thakur ने कहा है कि प्रदेश की पंचायतें जमीनी स्तर पर कितना विकास कर रही हैं, इस बात का जायजा वह खुद पंचायतों में जाकर लेंगे। जो भी पंचायतें अपने विकास कार्यों का जिक्र करेंगी, उन विकास कार्यों को वह मौके पर खुद जाकर देखेंगे। Jai Ram Thakur ने कहा कि वह प्रदेश के ग्रामीण प्रवास पर जाने वाले हैं और इस दौरान वह उन विकास कार्यों का जायजा लेंगे जो पंचायतों ने किए होंगे।
CM Jai Ram Thakur ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि चाहे पंचायत के हों या फिर प्रदेश सरकार के, सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं होगा। CM Jai Ram Thakur ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से सूखे से निपटने की योजनाएं बनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कम बर्फबारी के कारण पानी का संकट गहरा सकता है और ऐसे में पंचायतों को यह सोचना होगा कि वह इस दिशा में कैसे काम कर सकती हैं।
Jai Ram Thakur ने कहा कि प्रदेश में बहुत कम ऐसे पंचायत प्रतिनिधि हैं जो अपने बेहतर काम के लिए जाने गए हों। उनके पास अपनी पंचायतों की समस्याएं तो सभी प्रतिनिधि लेकर आते हैं। लेकिन, ऐसे कम ही प्रतिनिधि हैं जो अपनी पंचायत में शुरू की गई नई योजनाओं का जिक्र उनके पास करते हों। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को इस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।
इस मौके पर CM Jai Ram Thakur ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इसमें मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की थाचाधार, घाट, खलवाहन, चंबा जिला की रेई, किहाड और हमीरपुर जिला की जेजवाईं पंचायत शामिल हैं। समारोह में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर और सांसद राम स्वरूप शर्मा सहित विधायक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -