Home » HP-1 •
सोलन » जानिए, क्यों बोले जयराम – कांग्रेसी नेताओं को पानी भी पिलाएंगे और करंट भी देंगे
जानिए, क्यों बोले जयराम – कांग्रेसी नेताओं को पानी भी पिलाएंगे और करंट भी देंगे
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 1:57 PM
दयाराम कश्यप/सोलन। सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन पुलिस ग्राउंड में आयोजित शिमला संसदीय क्षेत्र के
पन्ना प्रमुख सम्मेलन में संबोधन के दौरान जनमंच को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
कांग्रेसी नेता जनमंच कार्यक्रम को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन जनमंच कार्यक्रमों में पहली पंक्ति में कांग्रेसी नेता भी बैठ रहे हैं। वह अपनी पानी और बिजली आदि की समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जनमंच कार्यक्रम है और हम कांग्रेसी नेताओं को पानी भी पिलाएंगे और करंट (बिजली) भी देंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जनमंच कार्यक्रम में अब तक 20 हजार लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है।
तीन प्रदेशों के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेसी भूले मर्यादा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह इतनी बड़ी जीत नहीं है। इस तथाकथित जीत के बाद कांग्रेसी नेताओं की भाषा बदल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। बीजेपी कार्यकर्ता तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष उनके खिलाफ अनापशनाप बयानबाजी कर रहा है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि वह उनके अनुसार नहीं चलेंगे। प्रदेश की जनता के अनुरूप चलेंगे, संगठन जो चाहेगा उसके अनुरूप चलेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक साल में कांग्रेस सिर्फ सरकार के खिलाफ मुद्दे ढूंढते रही है लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं मिला। न ही हिमाचल की जनता उनकी आवाज को सुनती है। 30 फीसदी सब्सिडी दी है।