Home»हिमाचल» मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दें शिक्षक : जय राम ठाकुर
मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दें शिक्षक : जय राम ठाकुर
Update: Thursday, September 6, 2018 @ 10:55 AM
- Advertisement -
शिमला।सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को यहां कहा कि अध्यापकों को मूल्य आधारित शिक्षा पर बल देना चाहिए और विद्यार्थियों को भी अपने मूल्यों, संस्कृति तथा परम्पराओं का सम्मान करने की शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों, अध्यापकों तथा बुजुर्गों के अलावा देश के प्रति प्रेम व सम्मान करने की शिक्षा देनी चाहिए।
सीएम सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य के 20 अध्यापकों को राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए। वहीं, शिक्षक दिवस पर राज्यों के विभिन्न जिलों में भी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि अध्यापक सही मायने में राष्ट्र के निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को विद्यार्थियों का विकास इस प्रकार करना चाहिए, जिससे वे अपनी निजी छवि बनाने में सक्षम बन सकें।
अपने स्कूली दिनों का स्मरण करते हुए सीएम ने कहा कि मण्डी जिले के उच्च पाठशाला बगश्याड़ के हेड मास्टर बिहारी लाल शर्मा ने उन्हें अनुशासन, कठिन परिश्रम तथा ईमानदारी की महान शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और इसका श्रेय राज्य के अध्यापकों को जाता है। मुख्यमंत्री ने संजौली कॉलेज के भवन की छत की मरम्मत और जीर्णोद्वार के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की।