- Advertisement -
नादौन। वक्त-वक्त की बात है, कभी हम इस तरफ खड़े होते थे आज उस तरफ खड़े हैं। फोटो ही कई मर्तबा बहुत कुछ बोलती है, यहां भी कुछ ऐसा ही है। फोटो में सब दिख रहा है, आज जब सीएम जयराम ठाकुर पहली मर्तबा हमीरपुर जिला के प्रवास पर
पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने वालों में सबसे आगे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल खड़े थे। चुनाव तक धूमल को रिसीव करने के लिए प्रदेश बीजेपी के नेता कतारबद्ध होते थे, सुजानपुर में धूमल हारे क्या सारी राजनीतिक फिजा ही बदल गई। धूमल रिसीव करने वालों की तरफ आ खड़े हुए। खैर सीएम बनने के बाद आज जयराम ठाकुर पहली मर्तबा हमीरपुर के प्रवास पर पहुंचे तो नादौन के अमतर स्टेडियम में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम जय राम ठाकुर ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मान खड्ड पर 8 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि से निर्मित 107 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया, उसके बाद वह डोडन में उठाऊ सिंचाई योजना मझियार-सेरा-पखरोल के तीसरे चरण की आधारशिला रखी।
इस पर 2 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांगू के भवन का उद्घाटन करने के बाद कांगू में ही एक जनसभा भी हुई। इसी तरह गांधी चौक हमीरपुर में भी शाम के वक्त एक जनसभा रखी हुई है।
- Advertisement -