- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में कुल 1710 निवेशकों ने आने के लिए हामी भरी है। इसमें से 200 के लगभग विदेशी निवेशक हैं, ये जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कुल 583 एमओयू साईन हुए हैं, जिससे 82 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना बन रही है। इसमें अकेले पर्यटन क्षेत्र में 195 एमओयू साइन हुए हैं, जिससे पंद्रह हजार करोड़ निवेश की संभावना जताई गई है। जयराम ठाकुर ने बताया कि इसी तरह पावर सेक्टर में 15 एमओयू साइन हुए हैं, जिससे 27812 हजार करोड़ के निवेश व इसी तरह हाउसिंग में 42 एमओयू हुए हैं, जिनसे 12277 हजार करोड़ निवेश की संभावना है।
जयराम के मुताबिक आठ सत्र में होने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के दौरान जो 200 विदेशी निवेशक आएंगे उनमें 23 नीदरलैंड से, 11 रूस से, 28 वियतनाम, छह यूएसए, दो जर्मनी व 14 मलेशिया से प्रमुख तौर पर शामिल रहेंगे। इसके साथ ही एक दर्जन देशों के राजदूत भी यहां आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान रोजगार की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसके आयोजन के लिए 11 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से मिले हैं। सीएम ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य इन्वेस्टर्स मीट के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
- Advertisement -