- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से कुछ घंटे पहले ही सीएम जयराम ठाकुर ( CM jairam Thakur) को सार्वजनिक मंच से ये कहना पड़ा कि यहां के सांसद व विधायक (MP-MLA) मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र के विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने ये बात धर्मशाला (Dharamshala) के संदर्भ में उस वक्त कही जब वह उपचुनाव में बीजेपी को यहां से मिली जीत का धन्यवाद करने जोरवार स्टेडियम में सजाए गए मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद भी हमारा कार्यक्रम जारी रहेगा। यहीं पर बगल में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वह धर्मशाला आएंगे और जनता से फिर मुलाकात होगी। कई बातें होंगी और धर्मशाला स्मार्ट सिटी का काम होगा। इसी संदर्भ में उन्होंने आशा जताई कि सांसद और विधायक मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र के विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे।
जयराम ने विशाल नैहरिया की जीत के लिए कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि जीत का क्रम पिछले विधानसभा चुनावों से जारी है। ये कार्य लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। कांग्रेस ने कांगड़ा के विकास के दावे किए, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया और भारी बहुमत के साथ बीजेपी को जीत दिलाई। यही नहीं लोकसभा में भी प्रदेश की जनता ने चारों सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाई। दो उपचुनाव हुए विपक्ष ने फिर प्रयास किया, लेकिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भी बीजेपी ने ही जीत दर्ज की। यहां तक कि धर्मशाला में तो कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ही जब्त हो गई।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान खराब मौसम की आशंका पर सीएम का कहना था कि कल उन्होंने देवता इंद्रू नाग का आशीर्वाद लिया और उन्हे पूरा विश्वास है कि देवता की कृपा उन पर और प्रदेशवासियों पर बनी रहेगी। सीएम ने कहा कि मौसम विभाग वाले तो काफी कुछ कह रहे हैं और दिल्ली से भी फोन आ रहे हैं लेकिन मैंने उनको जवाब दिया कि यहां का मौसम बिलकुल ठीक है घबराने की जरूरत नहीं हैं। सीएम ने कहा कि उन्हे देवता इंद्रू नाग पर पूरा भरोसा है कि उनकी कृपा बनी रहेगी और ये इवेंट सफल रहेगा। उन्होंने कहा हिमचाल की पहचान दुनिया के नक्शे पर अलग तरह से बने हम इसके लिए कोशिश कर रहे हैं।
- Advertisement -