- Advertisement -
हमीरपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) के बिगड़े बोलों के बीच हमीरपुर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने नेताओं को नसीहत दी है। बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नामांकन पर हमीरपुर (Hamirpur) पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि नेताओं तो अपनी जुबां पर संयम बरतना चाहिए, ताकि बाद में माहौल खराब न हो। जनसभा के दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार जीत का मार्जन बहुत बढ़ेगा और बीजेपी की रैली (BJP rally) के जोश को देखकर यही लग रहा है। उन्होंने कहा कि देश में माहौल भी मोदी का है।
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि आज की रैली से लगता है कि पहले से बड़ी जीत होगी, साथ ही अनुराग ने रेल के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी करने पर कहा कि कांग्रेस खुद ही अपने मुद्दों पर घिर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अपने समय में नशे को बढ़ावा दिया है जबकि बीजेपी ने खेलों को बढ़ावा दिया। गुरुवार को कांग्रेस की रैली पर अनुराग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रैली में कांग्रेस बंटी हुई नजर आई है। कांग्रेस ने अपने मंच से अपनी स्थिति दिखाई और जनता ने आंकलन भी कर किया है। बीजेपी से सुरेश चंदेल के कांग्रेस में शामिल होने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर है और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इतिहास में बड़े- बड़े नेता भी कार्यकर्ताओं के बिना कुछ नहीं रहे।
- Advertisement -