- Advertisement -
सुंदरनगर। नगर निगम चुनाव के दौरान सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी विधायक अनिल शर्मा आर-पार की लडाई के मूड में दिख रहे हैं। बीजेपी में रहते हुए भी अनिल शर्मा,ने यहां सीएम जयराम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ जोरदार हमला बोला था,आज उसी के परिपेक्ष्य में सीएम ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोडी। सुंदरनगर पहुंचे जयराम ने पिछले गढे मुर्दे उखाडते हुए कहा है कि ये वही अनिल शर्मा हैं जिन्हें बीजेपी ने पूरा मान-सम्मान दिया था,लेकिन उन्होंने बगावत की और लोस चुनाव के दोरान अपने बेटे के लिए चोरी-छिपे प्रचार किया। उन्होंने अनिल शर्मा से कहा है कि वह आज भी बीजेपी के विधायक है,इस नाते उन्हें खुलकर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का प्रचार करना चाहिए।
- Advertisement -