- Advertisement -
शिमला/हमीरपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट हिमाचल के लिए भी कई उम्मीदें लेकर आया है। हालांकि प्रत्यक्ष रूप से हिमाचल को तो कुछ मिला नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से हिमाचल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। रेलवे में पीपीपी मॉडल के इस्तेमाल से हिमाचल में रेल विस्तार की उम्मीद जगी है। इसके अलावा केंद्रीय बजट में इस बार 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते हिमाचल को विकास के लिए मिलने वाले बजट में इजाफे की संभावनाएं बढ़ गई हैं। केंद्रीय बजट में विश्व के 17 पर्यटक स्थलों को विकसित करने का ऐलान किया है। ऐसे में हिमाचल एक पर्यटन स्थल होने के नाते हिमाचल के हिस्से में भी कुछ आने की उम्मीद जगी है। बजट के बाद हिमाचल में नफा नुकसान की राजनीति भी शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे फायदेमंद करार दिया है। पूर्व सीएम शांता कुमार ने बजट को अंत्योदय बजट करार दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बजट में हिमाचल की अनदेखी के आरोप लगाए हैं।
- Advertisement -