- Advertisement -
मंडी। बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर सीएम जयराम ठाकुर ने जवाब दिया है। मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने एक दिन भी बर्बाद नहीं किया और दिन रात प्रदेश की जनता की सेवा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस बात को समझने की जरूरत है और विकास की तरफ नजर दौड़ाने की भी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीना कोई छुट्टी लिए उन्होंने 11 महीनों के कार्यकाल में 57 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया है और सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह खुद और उनकी सरकार के मंत्री दिन रात प्रदेश के विकास में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और प्रदेश में बीजेपी फिर से चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करके केंद्र सरकार को अपना योगदान देगी। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के पीएम बनेगी और बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी।
जयराम ठाकुर ने बताया कि पन्ना प्रमुखों का नया कंसेप्ट बीजेपी लेकर आई है और मंडी में इसका पहला सम्मेलन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुभवी नेता राजनाथ सिंह का मार्गदर्शन इस सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश बीजेपी को मिलने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए नया आपताकालीन नंबर 112 जारी किया जा रहा है और इसका विधिवत शुभारंभ राजनाथ सिंह कल मंडी से करेंगे। इस नंबर पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर के अलावा हर प्रकार की आपतालकालीन सेवाओं पर सहायता मांगी जा सकेगी। इससे पहले जयराम ठाकुर ने पूरे पड्डल मैदान का विजिट किया और यहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया और सम्मेलन को बेहतर बनाने का आह्वान किया।
- Advertisement -