-
Advertisement
मंडी में बोले सीएम जयराम: कांग्रेस नेताओं में नहीं है दम, पोस्टरों में स्व वीरभद्र के फोटो लगाकर मांग रहे वोट
यह भी पढ़ें:सीएम बोले-मंच से नहीं होती घोषणा, हिमाचल की जरूरत जानते है
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने ओपीएस (OPS) पर भी बड़ी बात कही। सीएम जयराम ने कहा कि जब 2003 में ओपीएस को बंद किया गया था उस समय प्रदेश में वीरभद्र सरकार थी और इस मामले में सबसे पहले कांग्रेस सरकार (Congress Govt) ने ही एनपीएस को लागू करने का फैसला किया था। उस समय एनपीएस लागू करने वाले देश के पहले सीएम वीरभद्र सिंह ही थे। लेकिन अब जब कांग्रेस के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा नहीं है तो कांग्रेस वीरभद्र सिंह की तस्वीर लगाकर ओपीएस को लागू करने का वादा कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जो कांग्रेसी ओपीएस की मांग कर रहे हैं वो उस वक्त कहां थे। 2003 के बाद 2012 में भी हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन ओपीएस को लागू नहीं करवाया गया। आज 20 साल के बाद इसे मुद्दा बनाया जा रहा है।
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के चक्कर में 16.32 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 50 हजार लीटर क्षमता के नए दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां बाल्ट एवं सध्याणी में पशु चिकित्सालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गागल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट अर्ध-स्वचालित ढंग से दुग्ध प्रसंस्करण की सुविधा प्रदान करेगा जिससे और अधिक किसानों से दूध खरीद की सुविधा प्राप्त होगी। चक्कर में जनसभा को संबोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रदेश के 47295 किसानों से 395 लाख लीटर दूध की खरीद कर किसानों को 110.56 करोड़ रुपये प्रदान किए गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group