- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सभी बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से 2022 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया है। सीएम ने आज मंडी (Mandi) में बीजेपी (BJP) सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) सिर्फ चुनावी दिनों में ही तैयारी करने वाली पार्टी नहीं है, समर्पित कार्यकर्ता व नेता लगातार लोगों के बीच रहते हैं, जिसके फलस्वरूप पार्टी को सफलता मिली है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी (BJP) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मिली बड़ी सफलता का आधार सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय और लंबी तैयारी है। वर्ष 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार बनने के साथ ही पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारी के लिए कमर कस ली थी।
पीएम ने सरकार के स्तर पर और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संगठन के सामने पिछली जीत से बड़ी जीत का लक्ष्य रख कर काम किया और परिणाम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाएं, नए सदस्य बनाएं। नए कार्यकर्ता बनाने में डिजिटल प्लेटफार्म सहित अभी साधनों का उपयोग करें।
- Advertisement -