-
Advertisement
सीएम जयराम का दावा: 29 तक हर हाल में मान जाएंगे रूठे नेता; महेश्वर पहुंचे शिमला
मंडी। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Himachal Vidhan Sabha Election) में पार्टी का टिकट ना मिलने से खफा बीजेपी नेता (Rebel BJP Leaders) निश्चित तौर पर नामांकन वापिस लेने की तारीख यानि 29 अक्तूबर तक अपना नामांकन वापिस ले लेंगे और चुनावों में वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करेंगे। यह दावा हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने किया है। इसी बीच बीजेपी ने महेश्वर सिंह की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें शिमला बुलाया है। इसके लिए महेश्वर सिंह के लिए स्पेशल हेलिकॉप्टर भेजा और वे शिमला पहुंचे। इसी बीच उनकी शिमला में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात चल रही है।
इससे पहले सीएम जयराम ने कहा कि जैसी ही चुनावों का दौर आता है तो कई नेता चुनाव लड़ने का मन बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में एक व्यवस्था के तहत पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी का चयन करता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां भी बीजेपी (BJP) के नेता आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं, उन्हें 29 अक्तूबर तक हर हाल में मनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि कई स्थानों पर रूठे हुए नेताओं को मना लिया गया है और जल्द ही चुनावों में वह नेता बीजेपी के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकतर विधानसभा में बीजेपी से रूठों को मना लिया गया है और अभी भी क्षेत्रों में सभी के मिलकर कार्य करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेसी नेताओं के बयान ही काफी हैं पार्टी को तबाह करने के लिए : जयराम ठाकुर
महेश्वर सिंह को शिमला बुलवाया
इसी तरह से कुल्लू जिला में टिकट मिलने के बाद अंतिम समय में टिकट कटने से नाराज महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) को बनाने के लिए भी बीजेपी ने एढ़ी चोटी का जोर लगा दिया है। हालांकि, शिमला जाने से पहले महेश्वर सिंह ने कुल्लू (Kullu) जिला के हाथीथान में अपने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि शिमला (Shimla) में कोई भी फैसला नहीं होगां उन्होंने कहा कि शिमला में जो भी वार्ता होगी उसे आपके समक्ष रखा जाएगा, उसके बाद भी आगामी निर्णय लिया जाएगा।