- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को तीन दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए। वह दो बजे राज्य सचिवालय से अनाडेल मैदान को गए। वहां से वह हेलिकाप्टर से दिल्ली रवाना हुए। सीएम जयराम ठाकुर 19 जनवरी की शाम को वापस शिमला आएंगे। इस दौरान वे दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। सीएम के साथ आईपीएच मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह भी साथ गए हैं। सीएम दिल्ली में गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में जीएसटी में हुई अब तक की प्रगति और कमियों पर विचार होगा। राज्य इस बैठक में अपना फीडबैक देंगे और कमियों को दूर करने को अपनी राय देंगे। सीएम का दिल्ली कई अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। वह 19 जनवरी की शाम को वापस शिमला पहुंचेंगे।
- Advertisement -