-
Advertisement
जयराम ने Skill Register का किया शुभारंभ, किसे और क्या होगा फायदा- जानिए
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रदेश में आने वाले प्रवासियों के डेटा बेस बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित स्किल रजिस्टर (Skill Register) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति skillregister.hp.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न कंपनियां और औद्योगिक घराने भी इस पोर्टल (Portal) पर अपनी आवश्यकताओं को दर्ज कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में लौटे लोग अपनी शैक्षिक योग्यता, कौशल और नौकरी (Job) की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इससे राज्य में उपलब्ध कौशल की पहचान करने और कौशल उन्नयन आवश्यकताओं के विश्लेषण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह उद्योगों (Industries) को एक क्लिक पर कुशल श्रमशक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें: दो HAS को मिली तैनाती, एक का तबादला- कौन होंगे नौणी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार-जानिए
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि यह पंजीकरण मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर आधारित होगा और लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल के बारे में रिपोर्ट (Report) जिलावार, शैक्षिक योग्यता वार और कार्य अनुभव के अनुसार तैयार की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि कौशल रजिस्टर को औद्योगिक घरानों के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि उद्योगों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि इस रजिस्टर में आवश्यकता के अनुसार कौशल उन्नयन का भी प्रावधान होगा। सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने सीएम का स्वागत करते हुए कौशल रजिस्टर की मुख्य विशेषताओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।