- Advertisement -
CM Jai Ram at Manali: मनाली। CM Jai Ram Thakur ने अपने कुल्लू जिला के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन Manali के Mall Road पर कुल्लवी नाटी डाली। CM के स्वागत में Manali के Mall Road पर कुल्लवी नाटी का आयोजन किया गया था। 300 महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में आई थी, CM Jai Ram से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी नाटी डाली। Jai Ram के साथ-साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और प्रदेश BJP महामंत्री राम सिंह भी उनके साथ नाटी डाली। इसका Tourist ने भी जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान वाद्य यंत्रों से मानों पूरा Manali गूंज उठा।
इससे पहले CM ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में भी भाग लिया। इसके बाद उन्होंने गोंपा में पूजा-अर्चना कर हिडिंबा माता मंदिर में माथा टेका। Manali में मिले अपनेपन के बाद Jai Ram ने कहा कि करोड़ों की लागत से Mall Road का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने Manali बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलाई तथा Manali बाईकर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- Advertisement -