- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शुक्रवार को सरकाघाट के बरछवाडड़ में 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्री कोचिंग सैनिक अकादमी ( Pre Coaching Sainik Academy) की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने 1.78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बरछवाड़ सेन बकराटा सड़क एवं 1.98 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल के अलावा सरकाघाट में 6.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम की आधारशिलाएं भी रखीं। इस अवसर पर सीएम ने दो करोड़ रुपये से बने राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के कैंटीन भवन का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विधायक जवाहर ठाकुर, इन्द्र सिंह गांधी, हीरा लाल और प्रकाश राणा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव रजत ठाकुर, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की निदेशक प्रियाव्रत शर्मा और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरएन बत्ता, प्रमुख अभियंता नवीन पुरी, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बिलासपुर के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने 18 अगस्त 2019 को करयालग गांव में हुए भारी भूस्खलन से बेसहारा हुए 07 परिवारों को सीएम ने पुनर्वास के लिए तीन-तीन बीशवा जमीन आवंटन के लिए स्वीकृति पत्र दिए साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रति परिवार को दो लाख रुपये का स्वीकृति पत्र और लोगों द्वारा दी गई सहायता राशि का 1,67,286 रुपए का चेक भी आवंटित किया।
- Advertisement -