Home » हिमाचल » 35 किलोवाट का Power Plant विभाग के हवाले, CM Jai Ram Thakur ने किया शुभारंभ
35 किलोवाट का Power Plant विभाग के हवाले, CM Jai Ram Thakur ने किया शुभारंभ
Update: Saturday, April 7, 2018 @ 11:53 AM
CM Launches Power Plant: शिमला। 20 लाख की लागत से तैयार 35 किलोवाट का Power Plant शुक्रवार को विभाग के हवाले कर दिया गया। CM Jai Ram Thakur ने आज शिमला में पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग और Solar Power Plant 35 किलोवाट ऑन ग्रिड का शुभारंभ किया। इस संयंत्र के स्थापित होने से पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से होगी, इसके फलस्वरूप ग्रिड से बिजली प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। गौर रहे कि यह संयंत्र लगभग 20 लाख रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। इससे उत्पादित सौर ऊर्जा मुख्य ग्रिड में प्रवाहित होगी तथा इसमें लगी लागत को लगभग 4 से 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा, इससे एक ओर जहां State Government के राजस्व पर बोझ कम होगा, वहीं Carbon dioxide के उत्सर्जन को भी कम किया जा सकेगा। यह Solar Power Plant शिमला शहर में किसी भी विभाग द्वारा पूर्ण बिजली आपूर्ति करने की दृष्टि से पहला संयंत्र होगा, जिसमें बाई डॉयरेक्शनल मीटर स्थापित किया गया है। CM Jai Ram Thakur ने कहा है कि और विभागों को भी इसमे आगे आना चाहिए और इसको प्रमोट करना चाहिए।