- Advertisement -
नई दिल्ली। सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से एक दावा कर आएं हैं। उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने दावा किया कि हिमाचल बीजेपी इस बार भी चारों सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। इसकी वजह सीएम ने पीएम मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की नीतियां और योजनाएं बताईं। उन्होंने इस बैठक में बीजेपी के राजनीतिक और न्यू इंडिया कांसेप्ट पर रखे प्रस्तावों का भी समर्थन किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन भी अपने विचार रखें। उन्होंने बैठक में रखे गए तमाम प्रस्तावों का अनुमोदन किया। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने न्यू इंडिया कांसेप्ट पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने इस अवसर पर रखे गए तमाम प्रस्तावों पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस पर भी अपनी राय दी कि वर्ष 2022 तक कैसे नए भारत का निर्माण संभव होगा। उन्होंने हिमाचल को 2022 तक समृद्ध बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
कल शिमला लौटेंगे जयराम
सीएम जयराम ठाकुर नई दिल्ली से सोमवार को शिमला लौटेंगे। उन्होंने शनिवार और रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया। सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती आदि भी दिल्ली गए थे।
- Advertisement -