- Advertisement -
नई दिल्ली। सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की लंबे समय से मांग रही है और राज्य पिछले अनेक वर्षों से इसके लिए प्रतिनिधित्व करता रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी समुदाय को जनजातीय दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने मांग की कि हिमाचल प्रदेश में भी समुदाय को इसी तर्ज पर जनजातीय दर्जा प्रदान किया जाए।
सीएम ने ट्रांसगिरी क्षेत्र को अधिसूचित क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की जिससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लंबे समय से गैर बीजेपी सरकारों द्वारा अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा ही राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्राथमिकता प्रदान की है। राजनाथ सिंह ने सीएम की मांगों को सुना और राज्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
सांसद वीरेंद्र कश्यप, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल, विधायक सुरेश कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, बीजेपी नेता चंद्र मोहन, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल व पीएम के मुख्य सचिव विनय सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -