- Advertisement -
मैक्लोडगंज । सीएम जयराम ठाकुर ने आज सुबह सवेरे तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के मैक्लोडगंज स्थित आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने तिब्बती निर्वासित सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। जयराम की तिब्बती धर्मगुरु से सीएम बनने के बाद यह पहली मुलाकात है। जयराम ठाकुर इन दिनों शीतकालीन प्रवास पर हैं। वहीं, तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा भी पिछले कल ही अपने बौधगया प्रवास से वापस मैक्लोडगंज लौटे हैं। मुलाकात के दौरान दलाईलामा ने सीएम जयराम को कहा कि हमें आज इस चीज की जरूरत है कि अपने मस्तिष्क पर कंट्रोल रखें। इसके लिए भारतीय पुरातन पद्दति का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा इच्छा और बहुत ज्यादा गुस्सा कभी हमारे मस्तिष्क को शांत नहीं होने देता। इसलिए हमें खासकर राजनीतिज्ञों को पुरातन भारतीय पद्दति का ज्ञान होना जरूरी है। बहरहाल, इस मौके पर सीएम के साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
- Advertisement -