सीएम से मुलाकात …
Update: Thursday, May 17, 2018 @ 3:51 PM
शिमला। सीएम जय राम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओकओवर में कैलाश फेडरेशन के नव नियुक्त अध्यक्ष रवि मेहता के नेतृत्व में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान अनदेखी के शिकार हुए क्षेत्रों पर विशेष बल देते हुए वर्तमान राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की वर्तमान राज्य सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं तथा सरकार इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेगी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नव नियुक्त अध्यक्ष रवि मेहता को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया।