-
Advertisement
DGP बनने की रेस में Sanjay Kundu सबसे आगे,पैनल में गया चार का नाम
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के अगले डीजीपी (DGP of Himachal) बनने के बेहद करीब हैं। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू का नाम उस पैनल में है, जो जयराम सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा है। डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) 31 मई को रिटायर हो जाएंगे, इसके चलते प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी की तैनाती के लिए यूपीएससी (UPSC) को पैनल भेज दिया है।
ये भी पढ़ेः जो प्रशासन ना कर पाया lockdown ने कर दिखाया, प्रदूषित रिवालसर झील हो गई साफ
पैनल में संजय कुंडू (Sanjay Kundu) के अलावा तीन और पुलिस अफसरों का नाम भी शामिल है। पैनल में शामिल किए जाने वाले पुलिस अफसरों का 30 वर्ष का सेवाकाल होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनकी दो साल की बाकी सर्विस होना जरूरी है। संजय कुंडू इन दोनों शर्तों को पूरा करते हैं। पैनल में कुंडू के अलावा पुलिस महानिदेशक जेल सोमेश कुमार गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे संजीव रंजन ओझा व तपन कुमार डेका के नाम भी शामिल हैं। लेकिन कुंडू सीएम जयराम ठाकुर की व्यक्तिगत पसंद हैं,इसलिए ही उन्हें दिल्ली से बुलाकर उन्होंने अपने कार्यालय में जिम्मेदारी दे रखी है। माना जा रहा है कि संजय कुंडू का ही नाम अंततः फाइनल होगा।