- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) पिछले कुछ समय से आईजीएमसी में दाखिल हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) आज उनका हाल जानने के लिए आईजीएमसी गए। इस दौरान उन्होंने वहां पर चिकित्सकों से भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य का अपडेट लिया। सीएम ने वीरभद्र सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रिंसिपल आईजीएमसी डॉ. रजनीश पठानिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी, इस बारे में अभी कुछ अभी पता नहीं चल पाया है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें (IGMC) आईजीएमसी में भर्ती किया गया था।
- Advertisement -