- Advertisement -
मंडी। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं है फिर भी आपस में इस पार्टी के नेता लड़ाई लड़ रहे हैं। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में ना होते हुए भी आपसी लड़ाई से ग्रसित है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता कभी आपस में चिट्ठियां लिखते हैं, कभी दिल्ली बैठे नेताओं को खत भेजते हैं तो कभी एक नेता दूसरे नेता के उपर पत्र बम से हमला करने को तैयार बैठा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाती थी लेकिन अब कांग्रेस पार्टी केवल अपनी अंदर की लड़ाई में ही फंस कर रह गई है।
- Advertisement -