- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि सरकार पूरी तरह से विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Himachal Vidhansabha) को लेकर तैयार है। सत्र से दो रोज पहले जयराम ने कहा है कि सरकार खुले मन से हर विषय पर चर्चा करवाना चाहती है बस शर्त यही है कि विपक्ष भी प्रदेश हित से जुड़े विषयों को लेकर सकारात्मक रुख के साथ चर्चा के लिए सदन में आए। जयराम ने कहा कि प्रदेश में अब वह दौर बदल गया है जब सरकार चर्चाओं से भागती थी जयराम सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है और हर विषय पर चर्चा करवाना चाहती है।
यह भी पढ़ें :-हिमाचल बजटः कांग्रेस ने जुमला तो बीजेपी ने ऐतिहासिक दिया करार
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले बजट में प्रदेश के लोगों को करीब 50 नई योजनाएं दी है जिनको धरातल पर उतारने का काम बखूबी चल रहा है और प्रदेश के लोगों ने दो बजट की भरपूर सराहना भी की है । इस बार भी कुछ नई योजनाएं शुरू करने को लेकर बजट में घोषणा की जा सकती है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक ढांचे को मज़बूत करने की दिशा में सरकार काम कर रही है और सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से स्वाबलंबन बनाने का मास्टर प्लान भी बनाएगी।
- Advertisement -