- Advertisement -
शिमला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के दौरे को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी के सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर तल्ख हो गए। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा,भारत में माहौल खराब है, ठीक नहीं चल रहा है इस तरह की मानसिकता के साथ जो लोग काम कर रहे हैं, उन लोगों से सख्ती से निपटने का दौर आ गया है।
भारत में ‘भारत माता की जय’ (Bharat Mata Ki Jai) करने वाला रहेगा। जो नहीं बोलेगा, भारत का विरोध करेगा, संवैधानिक व्यवस्थाओं का सम्मान नहीं करेगाए उनके बारे निश्चित विचार किया जाएगा।
विपिन परमार के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि इस्तीफा उनके पास पहुंच गया है। शाम तक राज्यपाल को भेज दिया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का विवरण होता है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि उनकी सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने का काम किया है। सत्र के दौरान विपक्ष के द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब दिया जाएगा।
- Advertisement -