- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि अब सरकारें आने-जाने का सिलसिला खत्म होना चाहिए। ये बात उन्होंने केंद्र में बीजेपी (BJP) की सरकार रिपीट होने के संदर्भ में कही। उनका कहने का मतलब था कि सरकार के स्थायित्व से ही विकास की डगर आगे की तरफ बढ़ती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में फिर से प्रदेश के भीतर भी बीजेपी की सरकार बने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आज ही से काम शुरू करना होगा।
जयराम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस उत्साह और विश्वास से बीजेपी का साथ दिया है सरकार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। वहीं, सीएम ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) को लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल हुई है, लेकिन विपक्ष उसमें भी खामियां खोजने में लगा हुआ है। कोई इसमें रिसर्च करने की बात कर रहा है तो कोई ईवीएम में खामियां निकालने में लगा हुआ है, लेकिन सत्य यही है कि जनता ने बीजेपी में विश्वास जताया है।
जयराम आज कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र बरागटा की अगुवाई में मिलने आए प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर रहे थे। ये लोग कोटखाई विधानसभा क्षेत्र (Kotkhai Assembly Area) के नावर टिक्कर को तहसील बनाने की मांग को पूरा करने के लिए जयराम का आभार जताने आए थे।
- Advertisement -