-
Advertisement
जयराम बोले- Congress ने कहां खर्चे 12 करोड़, जो पार्टी हाईकमान को भेजा बिल
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि कोरोना (Corona) के संकट में विपक्षी दल को हमने जमीन पर किसी की मदद करते हुए नहीं देखा। लेकिन, कांग्रेस (Congress) ने 12 करोड़ का बिल बनाकर अपनी पार्टी के हाईकमान को भेज दिया। बताया कि हिमाचल में मास्क (Mask), सैनिटाइजर व पीपीई किट (PPE Kit) के लिए इतना पैसा खर्च किया जा चुका है। तंज भरे लहजे में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भी स्वास्थ्य विभाग को कहा, कांग्रेस द्वारा सप्लाई की गई किट उन्हें भी दिखाएं, वह भी देखना चाहते हैं कि कैसी किट है। शिमला (Shimla) में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आखिरकार कांग्रेस नेता क्या संदेश देना चाहती है। पार्टी से लेकर पैसा कहां इस्तेमाल करना चाहते हैं। हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने 12 करोड़ का बिला बनाकर भेजा। इतना पैसा खर्च कर चुके हैं। जब पत्र लीक हुआ तो हमें भी इस बारे जानकारी मिली।\
यह भी पढ़ें: Exclusive : जयराम Cabinet में पहली, तीसरी,छठीं व नौवीं क्लास के लिए वर्दी आवंटन योजना पर लगा सकती है मुहर
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने विपक्ष के साथियों को पहले भी कहा है कि इस वक्त हमें कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने दीजिए। आप सबसे बाद में लड़ लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई एकजुट होकर लड़नी होगी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे एक लाख 70 हजार लोगों को वापस लाया जा चुका है। इसमें लगभग 6,115 लोगों को ट्रेन (Train) से लेकर आए हैं। इस पर 51 लाख खर्च किया गया है। साथ ही करीब 2200 बसों में 45 हजार के लगभग लोगों को हिमाचल लाया गया है। इस पर करीब साढ़ै तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हिमाचल में अभी तक पॉजिटिव मामलों में दिल्ली (Delhi) से लौटे 86 लोग और महाराष्ट्र (Maharashtra) से लौटे 161 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल में आने वाले समय में रिकवरी रेट बेहतर होगा। एक हफ्ते में करीब 144 मरीजों के ठीक होने की संभावना है।