- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर(CM Jai Ram Thakur) का सिरमौर दौरा रद्द हो गया है। सीएम का 25 अगस्त को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां पहुंचने का कार्यक्रम था। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद यह दौरा स्थगित किया गया है। जयराम रविवार को दिल्ली में अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। जयराम ने जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि देश ने एक बड़ा राजनेता खो दिया है।
बता दें कि रविवार को सीएम ने अपने एक दिवसीय दौरे पर सराहां पहुंचना था। यहां उन्होंने करीब 40 करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने थे। मगर फिलहाल अगले निर्देशों तक सीएम का दौरा स्थगित कर दिया गया है। जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता और राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएम के दौरे के स्थगित होने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि सीएम के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी द्वारा बड़े जोर शोर से तैयारियां चल रही थीं। सराहां के कुश्ती मैदान में सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन सीएम के दौरे स्थगित होने से स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी हाथ जरूर लगी है। वहीं बीजेपी नेताओं की मानें तो जल्द ही सीएम क्षेत्र का दौरा करेंगे।
- Advertisement -