-
Advertisement

Kangra Airport के विस्तारीकरण को लेकर क्या बोले जयराम-जानिए
कांगड़ा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) हिमाचल में ऐसा एयरपोर्ट है, जहां थोड़े से पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं। हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में जहां बेहतर काम हो सकता है, वह कांगड़ा एयरपोर्ट है। कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होता है तो इस काम को जल्दी पूरा किया जा सकता है। सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा में ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंति समारोह के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल को मंदिर में न जाने देने पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि समाज में समरसता बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें :- Kangra का मकर संक्रांति पर्व जिला स्तरीय, परशुराम भवन जमीन की औपचारिकताएं जल्द होंगी पूरी
कई जगहों पर कई चीजों को समरसता की दृष्टि से करने की जरूरत है। उन्होंने विधानसभा में भी बोला है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में तय करें कि समाज के साथ सभी को चलने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं, इसके लिए कार्य करें। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर मचाया जा रहा है। देश भर इसको लेकर विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं अधिकतर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं।