-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर क्या बोले जयराम-जानिए
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लोगों से निवेदन किया है कि वह भयभीत ना हों। जो भी लोग हिमाचल में आ रहे हैं उन्हें तभी घर भेजा जाएगा जब वह टेस्ट में नेगेटिव पाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और लोग भी हिमाचल आएंगे। यह लोग भी संकट में फंसे हुए हैं और मुसीबत में हैं। इन्हें हम आने की इजाजत दे रहे हैं। उन्होंने दूसरों राज्यों से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि बिना टेस्ट के घर में प्रवेश ना करें। अगर आप नेगेटिव पाए जाते हैं तो आपके घर जाने की व्यवस्था की जाएगी। अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इलाज के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हिमाचल में रह रहा व गांव रह रहा व्यक्ति संक्रमित ना हों। इसमें बाहर से आने वाले लोगों के परिवार भी शामिल हैं।