-
Advertisement

ठियोग निजी गेस्ट हाउस हत्या मामले में सीएम ने रिपोर्ट की तलब
Last Updated on January 2, 2020 by Deepak
नेरवा। ठियोग के एक निजी गेस्ट हाउस में किरण के युवक की हत्या का मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने संबंधित डीएसपी को आदेश दिए हैं कि मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए। बता दें कि ठियोग के एक निजी गेस्ट हाउस में किरण के युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवक के परिजन शुरू से ही उसकी मौत पर सवालिया निशान लगाते हुए हत्या के आरोप लगा रहे हैं तथा मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पांवटा साहिबः खेलते-खेलते गर्म पानी से झुलसे मासूम, एक की हालत गंभीर
इस संदर्भ में चौपाल के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष चंद मंगलेट बलवीर मौत प्रकरण को लेकर ग्राम पंचायत किरण के प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान, उपप्रधान शोभ राम, संजय रांटा, दलीप सिंह, युवक के भाई केसर सिंह, अनिल चौहान, जोगिंदर चौहान, अर्जुन सिंह, ज्ञान चौहान, सुभाष, जीत सिंह चौहान, रतन चौहान, बबलू चौहान, नरेंद्र चौहान, संजू एवं बलवंत सिंह को साथ लेकर सीएम जयराम ठाकुर से मिले थे। मामले की शीघ्र उच्च स्तरीय जांच की मांग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी
क्या है मामला
किरण निवासी बलवीर सिंह चौहान गत 20 दिसंबर को ठियोग के एक निजी गेस्ट हाउस में रुका था। आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में कथित रूप से चोटिल हो गया था। इसके बाद 21 दिसंबर को उसकी आईजीएमसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। युवक डॉ. सुभाष मंगलेट के गृह क्षेत्र किरण का रहने वाला था। इस मामले में गत दिनों आईजीएमसी के एक चश्मदीद का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें इस व्यक्ति ने दावा किया है कि बलवीर ने आइजीएमसी में चार लोगों की तरफ इशारा कर बताया था कि इन लोगों ने ही उसकी पिटाई की है। इसके बाद इस मामले में ठियोग थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है, परंतु अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।