Home » शिमला •
हिमाचल » जानिए, जयराम ने ऑफिस क्यों मंगवाई स्कॉलरशिप घोटाले की फाइल
जानिए, जयराम ने ऑफिस क्यों मंगवाई स्कॉलरशिप घोटाले की फाइल
Update: Tuesday, November 27, 2018 @ 1:32 PM
शिमला। स्कॉलरशिप घोटाला केस को सीबीआई को देने से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने गृह विभाग से केस की फाइल अपने कार्यालय में मंगवाई। 215 करोड़ की स्कॉलरशिप घोटाले में सीबीआई द्वारा मांगी गई कोई भी औपचारिकताएं छूट न जाए इस कारण सीएम जयराम ठाकुर ने केस की पूरी फाइल मंगवाई।

ऐसे में अब यह केस सीबीआई को सौंपने में कुछ दिन और लग सकते हैं। बताया गया कि सीएम जयराम ठाकुर मंडी दौरे से वापस आने के बाद ही यह मामला सीबीआई को जा सकता है। बता दें कि स्कॉलरशिप घोटाले का केस सरकार ने सीबीआई को देने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार ने इसकी जांच के लिए सीबीआई को फाइल भेजी थी, लेकिन सीबीआई ने यह कह कर फाइल वापस लौटा दी थी कि पहले सरकार अपने आधार पर एफआईआर दर्ज करे। उसके बाद ही सीबीआई अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने पुलिस में शिकायत भी कर दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। अब यह केस सीबीआई के पास जाएगा।