- Advertisement -
धर्मशाला। CM Jai Ram Thakur 6 मई को प्रातः 9 बजे परौर पहुंचेंगे। वे राधा स्वामी सत्संग में भाग लेने के उपरांत 11 बजे आईएचबीटी पालमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम करीब 1 बजे पालमपुर से मंडी के लिए रवाना होंगे। विभिन्न कार्यक्रमों के पश्चात उनका रात्रि ठहराव मंडी परिधि गृह में होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि सीएम 7 मई को प्रातः 11 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। वे धर्मशाला के शीला चौक के समीप डी-पोलो एवं स्पा होटल में ‘फसल विविधिकरण-चुनौतियां एवं अवसर विषय पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। जापान अंतरराष्ट्रीय समन्वय एजेंसी (जिका) द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरांत सीएम का करीब 2 बजे सरकाघाट के लिए निकलने का कार्यक्रम है।
- Advertisement -