-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर भरेंगे Delhi की उड़ान, नड्डा के काफिले पर हमले की निंदा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कल सुबह यानी शुक्रवार को दिल्ली (Delhi)रवाना होंगे। सीएम जयराम ठाकुर वहां कुछ एक आधिकारिक बैठक के बाद राजनीतिक तौर पर मिलने-मिलाने का काम करेंगे। उसके बाद वह शनिवार बाद दोपहर चंडीगढ़ (Chandigarh) लौट आएंगे। शनिवार रात चंडीगढ़ में रहने के बाद सीएम जयराम रविवार को शिमला (Shimla) लौटेंगे। वह इस दौरान हेलिकॉप्टर के माध्यम से ही सफर करेंगे।
यह भी पढ़ें: #cmjairamthakur ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को समर्पित की करोड़ों की परियोजनाएं
सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP National President JP Nadda)के काफिले पर प.बंगाल हुए हमले की निंदा की है। मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि पं बंगाल में सीएम ममता बनर्जी सत्ता हाथ से जाने से हताश है। राज्य में गुंडाराज का अंत करना ज़रूरी हो गया है। आने वाले कि चुनाव में पं बंगाल को जनता इसका जवाब देगी और ममता बनर्जी को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया कि ममता के दमनकारी शासन को ध्वस्त कर पं बंगाल में बीजेपी सत्ता में आएगी।