- Advertisement -
नाहन। सीएम जयराम ठाकुर (Jai ram thakur) आगामी एक मार्च को एक दिन के दौरे पर नाहन (Nahan) जाएंगे। इस दौरे में वे नाहन को 269 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें नाहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नया भवन, बस स्टैंड का जीर्णोद्धार, बहुमंजिला पर्किंग तथा नेचर पार्क प्रमुख रूप से शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीएम के हाथों 261 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज (Medical college) और अस्पताल के नये भवन का भूमि पूजन होगा। इसके अलावा 6 करोड़ रुपये की लागत से नाहन बस स्टैंड का जीर्णोद्धार एवं बहुमंजिला पार्किग कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे। अपने दौरे में सीएम डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से वन विभाग के नेचर पार्क की आधारशिला (Foundation Stone) रखेंगे। बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के लिए पार्किग, पेयजल सुविधा और शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
- Advertisement -