Home » हिमाचल » पूर्व CM Virbhadra Singh के गृह क्षेत्र रामपुर जाएंगे CM Jai Ram
पूर्व CM Virbhadra Singh के गृह क्षेत्र रामपुर जाएंगे CM Jai Ram
Update: Monday, January 22, 2018 @ 1:40 PM
शिमला। सीएम जयराम 24 जनवरी को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर बुशहर जाएंगे। यहां पर रात्रि विश्राम के बाद वे 25 जनवरी को आनी में मनाए जाने वाले हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम 24 जनवरी से जिला शिमला के दौरे पर रहेंगे और कई स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वागत समारोहों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। सीएम 24 जनवरी को सुबह 11 बजे भखालटी के लिए रवाना होंगेए जहां पर कुसुम्पटी मंडल और ग्राम पंचायत बणी द्वारा सीएम का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सीएम भखालटी से 12.15 पर सड़क मार्ग से होते हुए ठियोग पहुंचेंगे, जहां पर स्थानीय नगर परिषद, स्थानीय मंडल और जनता द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ठियोग में उनका स्वागत समारोह आयोजित होगा। वहीं, ठियोग से सीएम 1.15 बजे शिलारू पहुंचेंगे यहां पर जनसभा में भाग लेंगे और लंच भी वहीं पर करेंगे।

शिलारू से सड़क मार्ग द्वारा सीएम 3 बजे नारकंडा के लिए निकलेंगे और नारकंडा सर्किट हाउस में सार्वजनिक बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। फिर नारकंडा से 3.50 बजे कुमारसैन के लिए रवाना होंगे तथा कुमारसैन में भी बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं,
सीएम कुमारसैन से 4.50 पर निरथ के लिए सड़क मार्ग द्वारा निकलेंगे। इसे बाद 5.35 बजे निरथ से धुंटानगर और धुंटानगर से 6 बजकर 40 मिनट पर रामपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसे बाद 25 जनवरी को सीएम रामपुर से सुबह 8 बजे सड़क मार्ग से मेला ग्राउंड आनी पहुंचेंगे, जहां पर राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता करेंगे और रेस्ट हाउस आनी में 1.10 पर पहुंचेंगे और वहीं पर दोपहर का भोजन करेंगे। सीएम 2.30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आनी से जंजैहली के लिए सड़क मार्ग द्वारा रवाना होंगे। इसके बाद 3.50 बजे सीएम अनाडेल शिमला के लिए हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे।