-
Advertisement
कोविड के नए स्ट्रेन से रहना “बचकर”
कांगड़ा। सीएम जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से कोरोना महामारी के प्रति और अधिक सतर्क रहने का आह्वान किया है क्योंकि इस बार यह वायरस अधिक प्रभावशाली और खतरनाक बनकर लौटा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के नए स्ट्रेन का अध्ययन करने के उपरान्त पाया है कि इसमें खांसी और बुखार जैसे कोई लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं और मरीजों को जोड़ों में दर्दए शारीरिक कमजोरीए कम भूख लगने और कोविड.19 निमोनिया जैसी समस्याएं आ रही हैं। सीएम आज कांगड़ा जिले के डाॅ राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के परिसर में प्रदेश में कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में सामने आए मामलों के मुकाबले इस बार मरीजों का स्वास्थ्य बिगड़ने में कम समय लग रहा है और कभी.कभी कोई भी लक्षण सामने नहीं आ रहा है। इसलिए स्वयंए परिवार और समाज को खतरे में डालने से बेहतर है कि हम और अधिक सतर्क रहें।