- Advertisement -
मंडी। जिला का 19वां जनमंच (Janmanch)16 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में होगा। सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता स्वयं सीएम जय राम ठाकुर(CM Jai Ram) करेंगे। सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज का यह दूसरा जनमंच होगा। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ( DC Mandi Rigved Thakur) ने बताया कि कार्यक्रम 16 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इनमें 13 पंचायतें गोहर और 4 बालीचौकी ब्लॉक की हैं। इनमें सरोआ के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में तांदी, बाड़ा, परवाड़ा, थारजूण, खारसी, मुसराणी, कोटला-खनोला, मझोटी, मुरहाग, सरन, कांढा, बगसैड, खोनानाल, कुकलाह, कशौड़ और नलवागी शामिल हैं।
डीसी ने बताया कि प्री जनमंच अवधि के दौरान संबंधित पंचायतों में समस्त विभागों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए। प्री जनमंच में अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें व समस्याएं जानीं और मौके पर उनके समाधान के प्रयास किए। इस अवधि में कुल 277 मामले प्राप्त हुए, जिनमें 51 शिकायतें और 226 मामले मांगों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा। इसके अलावा जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी। इस दौरान राजस्व संबंधी व अन्य प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। इसके अलावा मौके पर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं। बता दें कि डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के निर्देश दिए। कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार समाग्री रखें।
- Advertisement -