- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) 22 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। महोत्सव 22 से 28 फरवरी तक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सीएम 22 फरवरी को प्रातः 9 बजकर 20 पर कांगनी धार हेलीपैड पहुंचेंगे। 9 बजकर 45 पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Ner Chowk) में कैंसर सेंटर का शिलान्यास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेदा के भवन का लोकार्पाण करेंगे।
प्रातः 10 बजकर 10 पर चक्कर में 50 हजार क्षमता वाले मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। 11 बजकर 30 बजे विस्को रिजॉर्ट के समीप रानी की बांई में अग्निश्मन केंद्र के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे राजकीय महाविद्यालय मंडी में वर्चुअल क्लास रूम (Virtual Class Room) का शुभारंभ करने के उपरान्त मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे।
1 बजकर 35 पर पगड़ी बांधने की रस्म और राज महल में पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। सीएम इस मौके विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदशर्नियों और सरस मेले का शुभारंभ भी करेंगे। सीएम इसके उपरांत रात्रि 8 बजकर 50 पर पड्डल मैदान में सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ करेंगे, उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मंडी में होगा। सीएम का 23 फरवरी को प्रातः 9 बजे शिमला वापसी का कार्यक्रम है।
- Advertisement -