-
Advertisement
सीएम जयराम और सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने फ्लाइट में एक साथ किया दिल्ली का सफर
शिमला। ऐसा संयोग बहुत कम देखने को मिलता है जब दो राजनीतिक प्रतिद्वंदी (Political rival)अगल बगल में बैठे दिख जाएं। लेकिन ऐसा संयोग रविवार को हवाई सफर के दौरान देखने को मिला। जिसमें दो राजनीतिक प्रतिद्ंवदी एक साथ प्लेन (Plain) में सफर करते दिखे। संयोग भी ऐसा कि दोनों को सीट भी अगल बगल में ही मिली। यह राजनीतिक प्रतिद्ंवदी कोई ओर नहीं बल्कि सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस में सीएम के प्रवल दावेदार माने जा रहे नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) हैं। इन दोनों नेताओं की यह तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है, जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और सभी नेता मतगणना का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी मतगणना के बाद जरूरत पड़ने पर निर्दलीयों से करेगी बात सुरेश कश्यप
यह दोनों नेता आज दिल्ली जाते समय प्लेन में एक साथ दिखे। बता दें कि सोलन जिले के परवाणू में बीजेपी की बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट (Flight) ली। इसी दौरान कांग्रेस नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी दिल्ली जाने के लिए इसी प्लेन में चढ़ गए। यही नहंी दोनों नेताओं को सीटें भी साथ साथ ही मिलीं। दोनों नेताओं ने एक साथ बातें करते हुए दिल्ली का सफर तय किया।
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली में नगर निगम चुनाव के तहत रोड शो में भाग लेने के लिए गए हैं। वहां बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम की एक महारैली का आयोजन होगा। वहीं दूसरी तरफ सुखविंद्र सिंह सुक्खू दिल्ली में पार्टी हाईकमान को विधानसभा चुनाव की फीडबैक देने सहित आगामी रणनीति के लिए दिल्ली गए हैं। इस दौरान वह कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात करेंगे।