-
Advertisement
हिमाचल में रद्द हो सकती है 12वीं की परीक्षाएं, सीएम जयराम ने दिए संकेत
शिमला। हिमाचल में सीबीएसई ( CBSE) की तर्ज़ पर हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षाएं रद्द( exams canceled) हो सकती है। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने इसके संकेत दिए है। परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला 5 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा । दस जमा दो के छात्रों को किस तरह प्रोमोट किया जाए ,इसको लेकर शिक्षा विभाग( Education Department) से बातचीत के बाद सरकार केन्द्र की तर्ज़ पर परीक्षाए रद कर सकती है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने करने के निर्णय के बाद कई राज्यों ने भी ये परीक्षाएं रद्द कर दी है। हिमाचल की बात करें तो हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Himachal Pradesh Board of School Education)के 12वीं के एग्जाम को लेकर फिलहाल को फैसला नहीं हुआ है। सीएम जयराम ठाकुर से आज12वीं की परीक्षाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक हिमाचल प्रदेश बोर्ड की बात है हम सभी चीजों को आगे देख रहे हैं। कोविड के कारण बोर्ड एग्जाम करवाने की स्थिति नहीं है। परीक्षाओं पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में लेंगे। इसके बावजूद हम विभिन्न वर्गों से फीडबैक ले रहे हैं। इसके अलावा जय राम ठाकुर ने बताया कि सरकार ने केंद्र से कोरोना की 73 लाख की डोज़ की मांग की है। लेकिन दूसरे चरण में कंपनी से कोरोना की 1 लाख 77 डोज़ ही मिल रही है। जो जल्द हिमाचल पहुंच सकती है। हिमाचल सरकार अन्य कंपनियों से भी कोरोना वैक्सीन( corona vaccine) की मांग कर रही है। जून माह में यदि डोज़ उपलब्ध होती है तो वैक्सीनेशन के अभियान को तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CBSE के बाद 12वीं की यह बोर्ड परीक्षा भी रद्द, छात्र हित में लिया फैसला
उधर कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर( Education Minister Govind Singh Thakur) ने कहा कि इस महामारी के दौर में बच्चों के जीवन की सुरक्षा जरूरी है और पढ़ाई भी जरूरी है, जिसके लिए इस बार सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 5 जून को कैबिनेट मीटिंग में 12 वीं के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर फाइनल निर्णय लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने परीक्षाओं के संबध में क्या डिसीजन लिया उनको स्टडी किया जा रहा है और प्रदेश में परीक्षाओं को लेकर बच्चों की सेहत और उनके जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel